Monday, March 31, 2014

Teri Yado Ki Barish Me Aise Bheege Ham

Dhananjay Parmar
Dhananjay Parmar
Teri Yado Ki Barish Me Aise Bheege Ham
Ki Pata Hi Na Chala Kab Bimar Ho Gaye

Hi friend’s
This is just poem and shayari,
And Story



अपनी संतान का दुःख
एक छोटे सा बच्चे ने अपने दादाँ से
पूछा - दादा जी मैं कैसे पैदा हुआ
कहां से आया।
तो दादाजी ने कहातेरी माँ एक दिन
थोड़ी सी मिट्टी ली,
उसे एक मटके
में डाला और ढंक कर रख दिया।
कुछ
दिन बाद ढक्कन
हटाया तो मुझे तुम उसमें मिले।
बच्चे को सारी जानकारी होने पर
अपनी दादा के बताये की तरह ही किया। उसने
मिट्टी ली उसे एक मटके में
डाला और कुछ दिन के इंतजार के
बाद ढक्कन उठाकर
देखा तो पाया कि उसमें एक मेंढक
बैठा था।
बच्चे की आश्चर्य
की सीमा ना रही उसने उसे हाथ में
उठाया और देखने लगा,
बातें करने
लगा।
लेकिन मेंढक
को मौका मिला और वह कूद कर भागा।
बच्चा मेंढक के पीछे-पीछे और
मेंढक आगे-आगे।
बहुत देर तक बच्चा मेंढक
का पीछा करता रहा पर उसके एक बिल
में घुस जाने और हाथ में
नहीं आने पर निराश होकर बोला -
जी में तो आता है कि एक
बड़ा सा पत्थर लूं और तुझे कुचल
दूं - पर क्या करूं तू मेरी औलाद
है ना ...


Dhananjay Parmar
Dhananjay Parmar

Friday, March 21, 2014

Jo Gir Parra To Sabhi Raasta Badalney Lage

Dhananjay Parmar
Dhananjay Parmar
Isi se jaan geya mein ke waqt dhalney lage,
Main thakk ke chaaon mein betha to pairr chalne lage,
Main de raha tha saharey to ik hajoom mein tha,
Jo gir parra to sabhi raasta badalney lage..


Hi friend’s
This is just poem and shayari,
And Story



एक मेडीकल कॉलेज मे एक नये प्रोफेसर ने
ज्वॉइन
किया...और बहुत ही नामचीन प्रोफेसर
होने की वजह
से उसे इस बात की बिलकुल भी घबराहट
नहीं थी कि आज इस कोलेज मे
उसका पहला दिन
है..!!वो सीधा अपनी पहली क्लास मे
गया और
सभी छात्र और छात्राओ ने
उसका जोरदार स्वागत
किया...!!प्रोफेसर ने सभी छात्र और
छात्राओ
को इस स्वागत के लिये धन्यवाद
दिया और अपने
परिचय देने के बाद क्लास से बोला " मै
भी आप
सभी का परिचय जानना चाहता हूँ...पर
उससे पहले एक
सवाल पूछ कर आप सभी के ज्ञान
की परीक्षा लेना चाहता हूँ..."सभी छात्र
और
छात्राओ ने एक साथ कहा " सर ठीक
है...हम
सभी तैयार है..."प्रोफेसर " हमारे शरीर
का कौन
सा ऐसा अंग है जो कि हमारे उत्तेजित
होने पर अपने
वास्तविक साईज से दस
गुना बडा हो जाता है..??
"जब कोई हाथ खडा नही हुआ तो फिर
प्रोफेसर ने
एक लडकी को खडा होने के लिये
इशारा किया और
बोला " तुम्हे इस सवाल का जवाब
आता है..??
"लडकी " सर मुझे जवाब तो पता है...पर
आपको एक
लडकी से इस तरह का सवाल पूछने मे शर्म
मेहसूस
होनी चाहिये..."प्रोफेसर " ठीक है फिर
बैठ जाओ..."
प्रोफेसर ने फिर एक लडके का हाथ
खडा हुआ
देखा और पूछा " क्या तुम्हे जवाव
पता है...??
"लडका " हाँ सर...!! मुझे जवाब
पता है.."प्रोफेसर
" तो ठीक है फिर बताओ.."लडका " सर
आँख
की पुतली..."प्रोफेसर " एकदम
सही जवाब..."प्रोफेसर उस
लडकी को दोबारा खडा होने के लिये
कहता है जिसने
सवाल का जवाब देने से
मना किया था और उससे
कहता है.. " मुझे तुमको तीन बाते
बतानी है..."लडकी " कौन से तीन बाते
सर...??
"प्रोफेसर " पहली बात....तुम्हारा
ज्ञान बहुत
ही सतही है...इसको गहराई तक लेकर
जाओ
दूसरी बात.....तुम्हारे दिमाग मे
गन्दगी भरी है..इसे
निकालो..और... तीसरी बात....तुम्हारी
उम्मीदे
बहुतज्यादा है.....तो तुम्हे परेशानी मे
डाल
सकती है.."लडकी " उम्मीदे ज्यादा होने
का क्या मतलब है सर...?? "प्रोफेसर "
तुम
जिसकी बात कर
रही थी..वो कभी भी अपने
वास्तविक साईज से दस
गुना नहीं होता..


Dhananjay Parmar
Dhananjay Parmar