Monday, March 31, 2014

Teri Yado Ki Barish Me Aise Bheege Ham

Dhananjay Parmar
Dhananjay Parmar
Teri Yado Ki Barish Me Aise Bheege Ham
Ki Pata Hi Na Chala Kab Bimar Ho Gaye

Hi friend’s
This is just poem and shayari,
And Story



अपनी संतान का दुःख
एक छोटे सा बच्चे ने अपने दादाँ से
पूछा - दादा जी मैं कैसे पैदा हुआ
कहां से आया।
तो दादाजी ने कहातेरी माँ एक दिन
थोड़ी सी मिट्टी ली,
उसे एक मटके
में डाला और ढंक कर रख दिया।
कुछ
दिन बाद ढक्कन
हटाया तो मुझे तुम उसमें मिले।
बच्चे को सारी जानकारी होने पर
अपनी दादा के बताये की तरह ही किया। उसने
मिट्टी ली उसे एक मटके में
डाला और कुछ दिन के इंतजार के
बाद ढक्कन उठाकर
देखा तो पाया कि उसमें एक मेंढक
बैठा था।
बच्चे की आश्चर्य
की सीमा ना रही उसने उसे हाथ में
उठाया और देखने लगा,
बातें करने
लगा।
लेकिन मेंढक
को मौका मिला और वह कूद कर भागा।
बच्चा मेंढक के पीछे-पीछे और
मेंढक आगे-आगे।
बहुत देर तक बच्चा मेंढक
का पीछा करता रहा पर उसके एक बिल
में घुस जाने और हाथ में
नहीं आने पर निराश होकर बोला -
जी में तो आता है कि एक
बड़ा सा पत्थर लूं और तुझे कुचल
दूं - पर क्या करूं तू मेरी औलाद
है ना ...


Dhananjay Parmar
Dhananjay Parmar

No comments:

Post a Comment