Saturday, January 18, 2014

Nazron Ke Saath Nazare Badalte Hai

Dhananjay Parmar
Dhananjay Parmar
Nazron ke saath nazare badalte hai,
Har aashiq ke sitare badalte hai,
Yu to samandar mein kastiya bahut hai par
Waqt ke saath kashti aur kinare badalte hai.

Hi friend’s

This is just poem and shayari,



परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता
किसी भी आईने में देर तक चेहरा नहीं रहता

बडे लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
जहां दरिया समन्दर में मिले, दरिया नहीं रहता
  
हजारों शेर मेरे सो गये कागज की कब्रों में
अजब मां हूं कोई बच्चा मेरा ज़िन्दा नहीं रहता 

तुम्हारा शहर तो बिल्कुल नये अन्दाज वाला है
हमारे शहर में भी अब कोई हमसा नहीं रहता
  
मोहब्बत एक खुशबू है, हमेशा साथ रहती है
कोई इन्सान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता

कोई बादल हरे मौसम का फ़िर ऐलान करता है
ख़िज़ा के बाग में जब एक भी पत्ता नहीं रहता


Dhananjay Parmar
Dhananjay Parmar

No comments:

Post a Comment